Mahakumbh 2025 : माघ पूर्णिमा पर उमड़ा जनसैलाब, 4 बजे तक 1.94 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

4

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान जारी है। बुधवार को माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान सरकार ने पार कर लिया है। शाम 4 बजे तक 1 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान कर लिया है।

अब तक 46 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके है। संगम से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। इतनी भारी भीड़ देखकर प्रशासन पहले तो असमंजस में पड़ गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अब प्रशासन व्यवस्था को पटरी पर लाने में सफल हो गया है।

MahaKumbh 2025: सीएम ने माघ पूर्णिमा की बधाई

उधर माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) के पावन अवसर पर चल रहे महाकुंभ में भाग लेने आए श्रद्धालुओं, संतों और प्रदेशवासियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा पर सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!

महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पवित्र स्नान के लिए आए सभी पूज्य संतों, धर्मगुरुओं, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही मेरी कामना है।”

अब तक 48.83 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके है डुबकी

Related News
1 of 1,898

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसमें सोमवार शाम चार बजे तक 48.83 मिलियन से अधिक लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मेला मैदान में आने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 38.83 मिलियन तक पहुंच गई है, जबकि क्षेत्र में रहने वाले कल्पवासियों की संख्या 10 मिलियन को पार कर गई है।

आने वाले दिनों में और भी शुभ स्नान तिथियों के साथ, मेले के आगे बढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है। तीर्थयात्रियों के लिए एक सुचारू और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने भारी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक उपाय किए हैं।

महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि आज माघी पूर्णिमा का स्नान है। इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी है। स्नान चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी माघ पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आगमन की जानकारी देते हुए कहा, “माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं…हमारी तैयारियां बहुत अच्छी हैं…सब कुछ नियंत्रण में है…पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ चालू है…श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...