दरोगा ने पेश की इमानदारी की मिसाल, बोले दो करोड़ कम नहीं लेकिन खाकी के आगे कुछ नहीं…

व्यापारी को 7.5 करोड़ की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था, दरोगा को 2 करोड़ की पेशकश की गई थी...

0 714

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कार्यशैली के लिए जानी जाती है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मी महकमें में रहकर भी खाकी की छवि को धूमिल करते है तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी (दरोगा) रात दिन एक कर इमानदारी के साथ खाकी की आन-बान-शान के रूतबे और आम लोगों के बीच भी धूमिल होती छवि को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करते है।

ये भी पढ़ें..सुहागरात वाले दिन हुई लड़ाई, दूल्हे के सिर पर लोहे की रॉड मारकर दुल्हन फरार…

ऐसा ही कुछ राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां एक दरोगा ने शराब व्यापारी की 2 करोड़ की पोशकश को भी ठुकराकर उसे गिरफ्तार किया और खाकी के प्रती इपनी वफदारी को निभाकर महकमे के लिए एक मिसाल पेश की है।

2 करोड़ की पेशकश को दिखाई पीठ

राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे खाकी के वफादारी को उजागर कर दिया है। दरअसल, हजरतगंज में तैनात दरोगा चंदप्रकाश यादव ने एक शराब व्यापारी को 7.5 करोड़ की शराब जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था।जिसके बाद शराब व्यारपारी ने दरोगा को 2 करोड़ की पेशकश की।

लेकिन दरोगा ने रूपये के आगे अपने फर्ज को जरूरी समझा और खाकी के प्रति अपनी वफादारी और इमानदारी को समझते हुए उसे हिरासत में लिया। जिसके बाद जिले के साथ साथ पूरे पूलिस महकमे में दरोगा की इमानदारी की मिसालें दी जा रही है। साथ ही दरोगा की काफी सराहना भी की जा रही है।

Related News
1 of 987

दो करोड़ कम नहीं, पर जमीर के आगे कुछ नहीं

गौरतलब है कि खाकी के पीछे अपनी इस वफादारी के पीछे दरोगा की यह सोच है कि वह भले ही रूखा सूखा खाएंगे लेकिन अपना जमीर नहीं बेचेंगे। दरोगा का मानना है कि दो करोड़ कम नहीं होते पर जमीर और खाकी के आगे कुछ नहीं।

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...