Lucknow: लखनऊ में कार में युवक की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस

131

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी के व्यस्ततम और संपन्न इलाके हजरतगंज में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहाँ एक निजी कार के अंदर एक युवक का शव बेहद संदिग्ध हालत में पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हुई है। घटना ने पुलिस प्रशासन और क्षेत्रवासियों में सनसनी फैला दी है।

मामला देर रात सामने आया, जब हजरतगंज थाने को सूचना मिली कि एक बंद गाड़ी में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचने पर एक होंडा कार के ड्राइविंग सीट पर एक युवक का शव मिला। तफ्तीश में पता चला कि मृतक ने अपनी ही कनपटी पर गोली चलाई थी और उसके दाहिने हाथ में एक रिवॉल्वर पाई गई। मृतक की पहचान तालकटोरा निवासी 38 वर्षीय ईशान गर्ग के रूप में की गई है।

कार से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद

हालाँकि पुलिस प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का स्पष्टीकरण दे रही है, लेकिन मौके से कई महत्वपूर्ण सुराग भी बरामद हुए हैं। पुलिस को कार से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, कुल नौ जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस का खोल मिला है। मृतक के बटुए से रिवॉल्वर का लाइसेंस भी प्राप्त हुआ है। इन सबके मद्देनजर, पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहन छानबीन कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने युवक को इस कदर मजबूर कर दिया कि उसने अपनी जान ले ली या फिर कहीं कोई और ही सच्चाई तो नहीं छुपी है।

Related News
1 of 472

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जाँच और संबंधित लोगों से पूछताछ के जरिए इस पूरे प्रकरण पर से पर्दा उठाने में जुटी हुई है। यह मामला आत्महत्या है या हत्या, यह सवाल अभी अनुत्तरित है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...