Lockdown को लेकर फर्जी अफवाह फैला रहे दुकानदार, बेखौफ होकर बेच रहे ये चीजें

0 95

न्यूज़ डेस्क: मानव जीवन के लिए अति आवश्यक बन चुकी चीजें फर्जी अफवाहों के कारण दूने भाव पर दुकानदार बेखौफ बेच रहे हैं । ग्राहक lockdown के सताए होने के कारण दूने रेट पर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं खरीद रहे है और दुकानदार मालामाल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:CM नीतीश के गृह जनपद में अपराधियों का तांडव, 48 घंटे हुई इतनी हत्याएं

जैसा की विधित हो पूर्व में कोरोना वायरस के चलते पूरा देश सम्पूर्ण lockdown किया गया था इसके चलते दुकानदारों ने प्रिंट रेट से चौगुने भाव पर लोगों को वस्तुएं दी थी।जबकि सरकार ने दुकानदारों की सूची जारी करते हुए आदेश किया था कि प्रिंट रेट से अधिक वस्तुएं ना बेची जायं लेकिन गरीब मरता नहीं तो करता क्या अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए जो मूल्य पर वस्तयें खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण किया।

Related News
1 of 778

पूर्व में मालामाल हुये दुकानदार अब 15 जून से पुनः lockdown लगने की अफवाह फैलाकर रोजमर्रा की वस्तुएं जो कि अत्यावश्यक हो चुकी हैं। मानव जीवन के लिए उसके अतिरिक्त पान मसाला, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि वस्तुओं का स्टाक करने लगे हैं अगर दे भी रहे हैं तो प्रिंट रेट से डबल मूल्य पर मानवता को बीमारी समझने वाले यह थोक कारोबारियों को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का रत्ती भर डर नहीं है। जहां सरकार, सामाजिक संगठन, नेता, अभिनेता ,खिलाड़ी आदि देश में फैली उक्त आपदा से जूझ रहे हैं जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने में दिन-रात लगे हैं । वही दौलत के भूखे संवेदनशील कारोबारी दिन रात नया तरीका अपनाकर दौलत एकत्र करने में लगे हैं ।क्षेत्र की जनता उक्त कारोबारियों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक सकती है ।

Video: पार्क में लगे झूले में भूत करते हैं कसरत, जानें पूरा सच

प्रशासन को इस बड़ी और नाजायज समस्या को संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए चाहे जितना रसूक वाला कारोबारी क्यों न हो।फर्जी अफवाह फैलाने वाले थोक बड़े व्यापारियों के खिलाफ सरकार प्रिंट रेट से अधिक पर ग्राहक को देने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार कि पुनरावृति ना करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...