Diogo Jota : कार एक्सीडेंट में स्टार फुटबॉलर की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
Diogo Jota : फीफा क्लब विश्व कप के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार को एक कार एक्सीडेंट में पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत हो गई। यह दुर्घटना स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को गई। डिओगो जोटा महज 28 साल के थे। इस घटना की जानकारी होते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
Diogo Jota : दस दिन पहले अपनी गर्लफ्रंड से की थी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा दोनों एक लेम्बोर्गिनी कार में यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक उसका टायर फट गया, जिससे कार सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 28 साल के जोटा और 26 साल के उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत। आंद्रे भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे और पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे। यह दुखद घटना जोटा की शादी के 10 दिन बाद हुई। उन्होंने 10 दिन पहले पोर्टो में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुएटे कार्डसो से शादी की थी। हाल ही में उन्होंने 22 जून को हुए समारोह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
Diogo Jota लिवरपूल फुटबॉल क्लब के साथ कई खिताब जीते
बता दें कि डिओगो जोटा हाल ही में नेशंस लीग कप जीतने वाली पुर्तगाली टीम का हिस्सा थे। पुर्तगाली टीम ने फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने लिवरपूल फुटबॉल क्लब के साथ भी कई खिताब जीते हैं। जोटा अपने ड्रिब्लिंग कौशल, शानदार फिनिशिंग और फुटबॉल के मैदान पर तेज गति से डिफेंडरों को मात देने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे।
Diogo Jota Dies: फुटबॉल महासंघ ने जताया दुख
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी कर जोटा और उनके भाई आंद्रे की मौत पर गहरा दुख जताया है। बयान में कहा गया, ‘पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ डिओगो और आंद्रे सिल्वा के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ लिवरपूल एफसी और एफसी पेनाफेल के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिन क्लबों में ये खिलाड़ी क्रमशः खेले थे। हमने दो चैंपियन खो दिए हैं। डिओगो और आंद्रे सिल्वा का निधन पुर्तगाली फुटबॉल के लिए एक अपूरणीय क्षति है और हम उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)