कानपुर संजीत अपहरण-मर्डर केसः 6 और पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, IPS समेत अब तक 11 निलंबित

सीएम ने इस मामले की जांच एडीजी बीपी जोगदंड़ को सौंपी है...

0 437

कानपुर में लैब असिस्टेंट संजीत यादव के अपहरण, फिरौत और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत चार अधिकारियों के अलावा 6 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

साथ ही फिरौती के पैसे की जांच का आदेश दिया गया है. इस मामले में अब तक 11 पुलिसवालों को निलंबित किया जा चुका है. सीएम ने इस मामले की जांच एडीजी बीपी जोगदंड़ को सौंपी है.

ये भी पढ़ें..कानपुर संजीत यादव अपहरण मामल, CM योगी ने की बड़ी कार्रवाई, IPS अपर्णा समेत 4 अफसर सस्पेंड

Kanpur Kidnapping Case

ये है पूरा मामला…
Related News
1 of 825

बता दें कि कानपुर में बिकरू हत्याकांड के बीच ही कानपुर के बर्रा से एक खबर आई कि यहां लैब असिस्टेंट संजीत यादव का पहले अपहरण होता है. पुलिस के भरोसे पर परिवार गहने-जेवर बेचकर 30 लाख की फिरौती जुटाता है. 30 लाख की फिरौती भी दे दी जाती है, लेकिन पुलिस अगवा युवक को बचा नहीं पाती और उसकी हत्या हो जाती है.

Uttar Pradesh Kanpur

वहीं मृतक संजीत यादव की बहन का आरोप है कि थानेदार से लेकर पुलिस अफसर तक सभी भाई की मौत के जिम्मेदार हैं. जबकि पुलिस ने बताया कि अपहरण की साजिश में संजीत के ही कुछ दोस्त शामिल थे. हालांकि पुलिस ने अपनी नाकाफी छिपाते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया.जिसमें दो आरोपी महिलाओं में से भी एक को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें..एक्शन में SP, लापरवाह 9 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, DSP से जवाब तलब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...