Kannappa Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 27 जून को रिलीज हुई साउथ इंडस्ट्री की इस मेगा बजट फिल्म ने न सिर्फ अपनी स्टार कास्ट बल्कि अपनी दमदार कहानी से भी लोगों को अपनी ओर खींचने में सफल रही। कमाई के मामले फिल्म ओपनिंग डे पर ही ‘हाउसफुल 5’, ‘सितारे जमीन और काजोल की ‘मां’ से आगे निकल गई थी। ‘कन्नप्पा’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। इन तीन दिनों में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।
Kannappa Box Office Collection: तीन दिन में की इतनी कमाई
फिल्म दो दिनों में तो मूवी ने बंपर कमाई की है, अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके है। ‘कन्नप्पा’ ने महज तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब है। सैकैनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन भी विष्णु मांचू और अक्षय कुमार की मूवी ने 6.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
‘कन्नप्पा’ ने तीसरे दिन (दोपहर 3 बजे तक) कुल 2.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 18.93 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। हालांकि ये भी शुरुआती आंकड़े है और आधिकारिक आंकड़ों से इसमें थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। फिर भी इतने बड़े कलेक्शन ने सबकों चौंका दिया है।
Kannappa Box Office Collection: मां से मिल रही टक्कर
‘कन्नप्पा’ को काजोल की हॉरर फिल्म मां से कड़ी टक्कर मिल रही है। काजोल की फिल्म मां को भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। काजोल की फिल्म ‘मां’ ने तीन दिनों में कुल 13.15 करोड़ रुपए ही कमा लिए है। जबकि पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ‘कन्नप्पा’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है। अक्षय इससे पहले OMG 2 में भी इस अवतार में नजर आ चुके हैं और दर्शक एक बार फिर फिल्म में भगवान शिव के किरदार में उन्हें पसंद कर रहे हैं।
Kannappa Box Office Collection: फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट
मिली जानकारी के साउथ फिल्म कन्नप्पा का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह ने संभाली है और मुख्य भूमिका में विष्णु मांचू हैं, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और कई बड़े सितारों के खास कैमियो भी हैं। साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इसमें भगवान शिव की भूमिका नजर आ रहे हैं, जबकि प्रभास और मोहनलाल जैसे दिग्गज भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी शानदार बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)