इरफान पठान ने खेली तूफानी पारी,13 गेंदों में जड़ दिए इतने रन

इंडियन लिजेंड्स ने लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की

0 120

स्पोर्ट्स डेस्कः मंगलवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लिजेंड्स ने लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है।इस मुकाबले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के फ्लॉप होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan ) के आतिशी अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की। श्रीलंका लिजेंड्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे जिसे भारतीय लिजेंड्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें…पुलिस की वजह से मेरे पापा को मार दिया, शव रखकर किया प्रदर्शन

श्रीलंका के मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी मात्र 1 रन ही जोड़ पाई।तेंदुलकर बिना खाता खोले आउट हो गए।वहीं दो जल्दी विकेट गिरने के बाद मोहम्मद कैफ ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और बाद में आकर इरफान पठान (Irfan Pathan ) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिला दी।

Image result for इरफान पठान

Related News
1 of 252

पठान की तूफानी पारी

दरअसल इंडिया लीजेंड्स को आखिरी दो ओवर में 13 रन की दरकार थी। श्रीलंका की ओर से ये ओवर फेंकने कप्तान तिलकरत्ने दिलशान खुद आए। इरफान ने दिलशान की शुरुआती तीनों गेंदों पर चौके जड़ दिए और फिर चौथी गेंद पर एक रन लेकर इंडिया लीजेंड्स को जबरदस्त जीत दिला दी।

इस तरह इरफान ने अपनी आखिरी 13 गेंदों पर 43 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी। इरफान ने कुल 31 गेंद पर 57 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।इसके अलावा इरफान ने एक विकेट भी लिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।भारत के लिए मुनफ पटेल ने 4 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें..3 साल पुरानी रंजिश दबंगों ने होली पर निकाली,कर डाला ये…

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...