I Love Muhammad: बरेली में जुमे की नवाज के बाद बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी

164

I Love Muhammad: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में जुमे की नमाज के बाद “आई लव मोहम्मद” विवाद को लेकर भारी बवाल मच गया। खबरों की माने तो आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) के समर्थक ज्ञापन सौंपने के जमा हुई भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। फिलहाल, इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

I Love Muhammad: पुलिस ने किया भांजी लाठी

दरअसल बरेली के कोतवाली क्षेत्र में आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) के आह्वान पर शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद इस्लामियां मार्केट में उनके समर्थकों की भारी भीड़ सड़क पर उतर आई और आइ लव मुहम्मद के नारे लगाने लगी। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की। तभी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस और पीएसी ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर किया। फिलहाल पुलिक के आधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस बीच, श्यामगंज चौराहे के पास भी भीड़ इकट्ठा करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने लोगों को तितर-बितर कर दिया।

तौकीर रजा ने किया था बड़ा ऐलान

Related News
1 of 1,212

गौरतलब है कि बरेली के इस्लामी धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ने “आई लव मुहम्मद” पोस्टर विवाद के खिलाफ एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि शाहजहांपुर समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड में धरना दिया जाएगा। धरने की घोषणा के बाद बरेली प्रशासन हरकत में आ गया। अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर स्पष्ट संदेश दिया कि शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं जिले में आईपीसी की धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत बिना अनुमति के किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर में कई वरिष्ठ अधिकारियों और करीब 50 इंस्पेक्टरों सहित पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...