Hindi Diwas 2025 Wishes : हिन्दी दिवस पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

137

Hindi Diwas 2025 Wishes : भारत एक ऐसा देश है जहां कई भाषाएं बोली जाती है। यहां हर भाषा की अपनी विशेषता है, जो लोगों के बीच प्रसिद्ध है। लेकिन हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे हमारी राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसके महत्व और उपयोगिता को दर्शाने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। पूरे देश में आज यानी रविवार को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व और प्रसार को बढ़ावा देना है।

Hindi Diwas 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है

बता दें कि साल 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा बनाने का फैसला लिया था। इसके बाद साल 1953 में पहली बार 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया और तब से हर साल इस खास दिन को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिन्दी एक भाषा नहीं बल्कि भारत की आत्मा और पहचान का प्रतीक है। हिंदी दिवस के मौके पर देश के कई हिस्सों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस दिन स्कूल-कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों में कवि सम्मेलन, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस दिन का उद्देश्य लोगों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अपने दैनिक कार्यों और सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना है।साथ ही, लोग एक-दूसरे को हिंदी दिवस की बधाई भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।

Hindi Diwas 2025 Wishes-Quotes: हिंदी दिवस के लिए खास संदेश

हिंदुस्तान और हिंदी हमारी है और हम इसकी शान है।
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है।।

हिंदी है संस्कारों की डोर,
जोड़ती है दिलों का शोर।
मिलकर इसका मान बढ़ाएं,
यही है सबका गौरव-गौर।।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी से जुड़ी है धरा,
हिंदी से जुड़ा है गगन।
हिंदी से जुड़ा है इतिहास,
हिंदी से जुड़ा हर जन।।

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

भारत माता के माथे पर सजी बिंदी हूं

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।

Related News
1 of 92

हिंदी दिवस की बधाई….

निज भाषा का गर्व नहीं जिसे, प्यार देश से क्या होगा।

देश को वहीं प्यारा है, हिंदी ही जिसका नारा है।।

हिंदी दिवस की बधाई

भाषा के बिन देश का, होता कब उत्थान ।

बात पते की जो कही, समझे वही सुजान ।।

जिनकी भाषा है नहीं, उनका रुके विकास ।

परभाषा से होत है, हाथों-हाथ विनाश ।।

हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई

हिंदी माँ का रूप है, ममता की पहचान ।

हिंदी ने पैदा किये, तुलसी ओ” रसखान।।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...