पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश जारी, निजी वाहनों पर लगाया पुलिस का स्टीकर तो होगी सख्त कार्रवाई…

गाजियाबाद जिले का चार्ज संभालते ही नवनियुक्त SSP अमित पाठक एक्शन में...

0 1,424

गाजियाबाद जिले का चार्ज संभालते ही नवनियुक्त SSP अमित पाठक एक्शन में आ गए हैं. एसएसपी ने सबसे पहले सख्ती अपने ही डिपार्टमेंट पर के पुलिसकर्मियों पर दिखाई है. एसएसपी सख्स निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, अगर किसी पुलिसकर्मी के निजी वाहन पर पुलिस लिखा दिखाई दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें..सिपाही की पिस्टल छीनकर भागा अपराधी, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित…!

यही नहीं आम लोगों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं. SSP ने अपने निर्देश में कहा, अगर किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट पर कुछ लिखा हुआ पाया जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जाए. वहीं एसएसपी के इस निर्देश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

SSP

चार्च संभालते ही SSP ने की बैठक

दरअसल एसएसपी अमित पाठक ने जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ बैठक ही. बैठक में एसएसपी ने वाहनों पर लगे गलत नंबर प्लेट को लेकर सख्त निर्देश दिए.

Related News
1 of 810

इस दौरान कप्तान (SSP ) ने पुलिसकर्मियों से कहा, आप अपनी आदतों को सुधार लीजिए, अगर आपकी गाड़ी पर पुलिस लिखा है तो उसे हटाकर सिर्फ नंबर लिखवाइये. अगर किसी की गाड़ी पर नंबर के अलावा पुलिस लिखा मिलेगा तो चालान किए जाएंगे.

मास्क न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर वाहन चालकों को निर्देश दिए हैं कि, वाहन चलाते समय मास्क लगाएं. इसके साथ ही बस, टेंपो में सफऱ करने वाले लोग भी मास्क का इस्तेमाल करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. चेकिंग के दौरान बिन मास्क लगाने वालों क खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...