सरकारी कार्यक्रम में ठंड से ठिठुरते छात्रों की खबर चलाने पर तीन पत्रकारों पर FIR

0 195

कानपूर देहात जिले में में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए तीन पत्रकारों (journalists) पर एफआईआर दर्ज की है। दरअसल 24 फरवरी को जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम रखा था जिसमे जिले के सभी अधिकारी ठंडी से बचने को पुरे कोटपैंट शूट में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें..BJP नेता ने महिला के साथ स्टेज पर किया ‘अश्लील’ डांस, देखें पूरा VIDEO…

कपडे उतरवा काफी देर तक बाहर रखा

लेकिन शिक्षा विभाग ने जिन जूनियर बच्चो को योगा कार्यक्रम बुलाया था उन सभी के स्वेटर कपडे उतरवा कर पहले काफी देर तक बाहर ठण्ड में ठिठुरने को छोड़ दिया इसके बाद जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो भी अधिकारी सभी कोटपैंट में बैठे रहे लेकिन बच्चे तो केवल शर्ट में ही योग करते नजर आये थे।

जबकि प्रशासन को पड़ रही भीषण ठण्ड का ध्यान रखकर ऐसा कार्यक्रम रखना चाहिए था, जिसमे बच्चे गर्म कपडे पहनकर भाग लेते या फिर उनके स्वेटर जैकैट नहीं उतरवानी चाहिए थी। लेकिन प्रशासन के अधिकारी अपनी वाहवाही में बच्चो की ठंड की चिंता भूल गए।

अपनी कमी छिपाने के पत्रकारों पर कराई FIR

जब ये खबर कुछ मीडिया चैनलों में प्रकाशित की गई तो अधिकारियों ने अपनी कमी छिपाने के लिए तीन पत्रकार (journalists) अमित सिंह मोहित और यासीन अली पर एफआईआर दर्ज करवा दी। ये एफआईआर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के द्वारा अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

Related News
1 of 27

एफआईआर 505 और 506 की धाराओं में दर्ज की गई है जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया है की पत्रकारों (journalists) ने बच्चो को ठण्ड से ठिठुरने की खबर को गलत ढंग से चलाकर प्रशासन की छवि बिगड़ने का काम किया है। अधिकारियों धूमिल की है धमकी भी दी है जबकि ये पत्रकार कार्यक्रम में खुद नहीं शामिल हुए थे बच्चों का योगा कार्यक्रम था जो हलके कपडे पहनकर ही किया जाता है ।

डीएम-एसपी से लेकर कई विधायक थे शामिल

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी के साथ बीजेपी के कई विधायक शामिल थे। जिसमे राज्य मंत्री अजीत पाल मुख्य अथिति थे
इस मामले में अधिकारियों को कायदे से जिन लोगो ने बच्चो को ठण्ड से बचाने का इंतजाम नहीं किया उनके स्वेटर उतरवाए थे । इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले बेसिक शिक्षाधिकारी सुनीलदत्त ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया ।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- संजय कुमार, कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...