पासवान के निधन से बिगड़ सकता है इन 5 जिलों का चुनावी खेल, JDU को होगा बड़ा नुकसान

चिराग पासवान को दलितों के साथ ही अन्य मतदाताओं के सहानूभूति वोट मिलना तय...

0 329

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. अचानक पासवान के निधन से सभी दलों का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है. दरअसल बिहार में विधानसभा की कुल 40 सीटें एससी और एसटी के लिए सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः लालू यादव को मिली जमानत, लेकिन फिर भी रहेंगे जेल में…

इन पर कभी लोजपा का दबदबा नहीं रहा. पर इस बार बिहार के सबसे बड़े दलित नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि चिराग पासवान को दलितों के साथ ही अन्य मतदाताओं के सहानूभूति वोट मिलेंगे. बिहार के 38 में से पांच ऐसे जिले हैं जहां चिराग को अधिक लाभ मिल सकता है.

ये वो पांच जिले…

खगड़िया, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली और नालंदा. बता दें कि खगड़िया पासवान का पैतृक जिला है. यहां के अलौली विधानसभा क्षेत्र से पासवान पहली बार विधायक चुने गये थे. इसके अलावा वैशाली, समस्तीपुर, जमुई और नालंदा ऐसे जिले हैं जहां दलित वोटों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार के चुनाव में चिराग को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. चिराग की पार्टी लोजपा ने जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं इसलिए इसका नुकसान भी जदयू को ही होगा.

जेडीयू पर पड़ेगा ज्यादा असर…

LJP से संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खेल तो सभी दलों का खराब होगा, लेकिन इसका ज्यादा असर जेडीयू पर पड़ेगा, क्योंकि कुछ दिन पहले ही लोजपा ने एनडीए से अपना नाता तोड़ते हुए कहा था कि LJP जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

Related News
1 of 584
16 फीसदी आबादी है दलितों की 

गौरतलब है कि बिहार में अभी की तारीख में महादलित और दलित वोटरों की आबादी कुल 16 फीसदी के करीब है. 2010 के विधानसभा चुनाव से पहले तक रामविलास पासवान इस जाति के सबसे बड़े नेता बताते रहे हैं. दलित बहुल सीटों पर उनका असर भी दिखता था लेकिन 2005 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने नीतीश का साथ नहीं दिया था.

नीतीश कुमार के इस खेल से उस वक्त महादलितों की आबादी 10 फीसदी हो गई थी और पासवान जाति के वोटरों की संख्या 4.5 फीसदी रह गई थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के इस मास्टरस्ट्रोक का असर पासवान पर दिखा था. 2009 के लोकसभा चुनाव में वह खुद चुनाव हार गए थे. 2014 में पासवान एनडीए में आ गए.

नीतीश कुमार उस समय अलग हो गए थे. 2015 में पासवान एनडीए गठबंधन के साथ मिल कर चुनाव लड़े लेकिन उनकी पार्टी बिहार विधानसभा में कोई कमाल नहीं कर पाई. बाद में नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ कर एनडीए में आ गए, तो गिले-शिकवे भूल कर 2018 में पासावन जाति को महादलित वर्ग में शामिल कर दिया.

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...