Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है। जिससे दिल्लीवासियों का हाल बेहाल हो गया है। वहीं गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी। IMD की माने तो अगले तीन दिनों में दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी।
weather Update: अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश
दरअसल भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार 29- 30 मई को 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाओं के चलने के साथ ही भारी बारिश व बिजली गिरने संभावना है। इन दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि 31 मई को ‘मध्यम बारिश’ की संभावना जताई है, लेकिन बिजली गिरने और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी अभी भी बनी हुई है। हालांकि इसके बाद मौसम सामान्य रहेगा । । 1 जून को “आंधी-तूफान के साथ बारिश” की संभावना है, लेकिन इस दिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। वहीं 2 जून से मौसम में काफी सुधार होगा, जहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसके अलावा 3 जून को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, लेकिन कोई विशेष चेतावनी नहीं है। इस तरह 4 जून को मौसम पूरी तरह से सामान्य रहेगा, केवल आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
Delhi NCR weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने नागरिकों से अगले दो दिनों तक विशेष रूप से बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। इन दोनों दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों की तलाश करें। खेतों में काम करने वाले किसान, खुले में यात्रा करने वाले लोग और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)