MP: ऑपरेशन सिंदूर पर अब डिप्टी-सीएम का विवादित बयान , बोले- सेना पीएम के चरणों में नतमस्तक
Jagdish Devda: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि देश की सेना और जवान उनके चरणों में झुकते हैं, पूरा देश उनके चरणों में झुकता है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। दरअसल, इस वाक्य से पहले उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था। इसी के चलते कांग्रेस ने उन पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है। दावा है कि उपमुख्यमंत्री देवड़ा पीएम मोदी के चरणों में झुकने की बात कह रहे थे।
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम पिछले गुरुवार को जबलपुर के दौरे पर थे। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा कि मेरे दिल में बहुत गुस्सा है, जो दृश्य हमने देखा, जो पर्यटक घूमने गए थे, वहां उन्हें चुन-चुन कर उठाया गया, उनका धर्म पूछकर महिलाओं को एक तरह से खड़ा किया गया, बच्चों के सामने पुरुषों को गोली मारी गई। उस दिन से देश के लोगों में बहुत तनाव है, जब तक इसका बदला नहीं लिया जाता। जब तक माताओं का सिंदूर पोंछने वाले और आतंकवादियों को पालने वाले आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता, हम राहत की सांस नहीं लेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। देश की सेना और जवान उनके सामने नतमस्तक हैं, पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश की सेना का अपमान किया गया है। भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यह बयान सेना के प्रति भाजपा की सोच को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)