Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली फटा बादल… थराली में भयंकर तबाही, कई घरों में घुसा मलबा

129

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बीच शुक्रवार देर रात चमोली के थराली में बादल फट गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। रात करीब 1 बजे आई इस प्राकृतिक के बाद चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश के साथ मलबा कई घरों में घुस गया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है।

Chamoli Cloudburst: कई इलाकों में भारी तबाही

मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के थराली विकासखंड में शुक्रवार देर शाम से ही भारी बारिश हो रही है। इसी के चलते देर रात करीब 1 बजे अचानक बादल फट गया। इस प्राकृतिक आपदा से थराली के कोटदीप, राड़ीबाग, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो, सागवाड़ा समेत कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। हालात यह हैं कि दुकानों और घरों में मलबा घुस गया है और कई वाहन मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

Tharal Cloudburst: कई लोग अभी भी लापता

बताया जा रहा है कि चेपडो में बादल फटने से सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली, जहां एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर है। इसके अलावा सागवाड़ा गांव में एक 20 वर्षीय युवती के मलबे में दबे होने की खबर है। वहीं, नगर पंचायत थराली के कोटदीप में दुकानों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के आवास और राड़ीबाग स्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के घर में भी मलबा घुस गया है, जिससे दीवारें टूट गईं और भारी नुकसान हुआ है। कई बाइक और अन्य वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं।

Related News
1 of 1,136

चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि थराली में बादल फटने की घटना से काफी नुकसान हुआ है। कविता नाम की एक महिला मलबे में दबी हुई मिली है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीमें प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

उत्तराखंड के सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुखद खबर मिली। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...