मायावती ने ‘ट्रंप टैरिफ’ पर जताई चिंता, कांशीराम की पुण्यतिथि पर करेगी शक्ति प्रदर्शन

116

BSP chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के ‘ट्रंप टैरिफ’ के आतंक से उभर रही नई चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि इससे निपटने के लिए ठोस और व्यापक सुधारवादी रुख अपनाने की जरूरत है।

Mayawati ने मोदी सरकार को दी सलाह

मायावती ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से निपटने के लिए, ख़ासकर सत्तारूढ़ दल भाजपा को व्यापक जनहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियों और कार्यक्रमों में ठोस सुधारवादी रुख अपनाने की जरूरत है। अन्यथा, देश के विशाल बहुजनों की गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, घर-बार छोड़कर पलायन की मजबूरी आदि समस्याएं और भी जटिल हो जाएंगी और दुनिया में देश के मान-सम्मान पर भी असर डालेंगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि राजधानी लखनऊ स्थित ‘मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल’ पर ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर वह स्वयं शामिल होकर कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी और आगे की राजनीतिक रणनीति पर भी चर्चा करेंगी। स्मारक के जीर्णोद्धार के बाद लंबे समय बाद यहां कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

Related News
1 of 1,057

बसपा को कमजोर करने की विपक्षी दलों की साजिश

मायावती ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल बसपा को कमजोर करने की गुप्त साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने और उन्हें शासक वर्ग बनने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बसपा सरकारों में सर्व समाज को समान अवसर और विकास मिला था, जिसे अब रोका जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों और संतों-गुरुओं के अनादर की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह समाज में नफरत फैलाने की साजिश है। सरकारों को संकीर्ण व सांप्रदायिक राजनीति छोड़कर ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश में शांति बनी रहे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...