Bihar Election 2025 Voting: बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत हुआ मतदान

133

Bihar Election 2025 Voting: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। 18 ज़िलों की 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान दर्ज किया गया है। सुरक्षा कारणों से कुछ विधानसभा क्षेत्रों के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया, लेकिन ज़्यादातर सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, समस्तीपुर ज़िले में शाम 5 बजे तक सबसे ज़्यादा (66.65%) मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा था। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं। बिहार अपने इतिहास में सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत हासिल करने की ओर अग्रसर है।

Bihar Elections 2025 Voting : कहां कितना हुआ मतदान

पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.13% प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें मीनापुर में शाम 5 बजे तक सबसे ज़्यादा 73.29 प्रतिशत मतदान हुआ। कुम्हरार में सबसे कम 39.52 प्रतिशत मतदान हुआ।

पटना – 55.2%
भोजपुर – 53.24%
बक्सर – 55.10%
सीवान – 57.41%
सारण – 60.90%
वैशाली -59.45%
समस्तीपुर – 27.92%
बेगूसराय – 67.32%
खगड़िया – 60.65%
मुंगेर – 54.90%
लखीसराय -62.76%
शेखपुरा – 52.364%
मधेपुरा – 65.74%
सहरसा – 62.65%
दरभंगा – 58.38%
मुजफ्फरपुर -64.63%
गोपालगंज – 64.96%
नालंदा – 57.58%

Bihar Elections 2025 Voting : 121 सीटों पर डाले गए वोट

Related News
1 of 668

बता दें कि 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हो गए थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सहरसा में सबसे ज़्यादा 15.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

1,314 उम्मीदवारों की किस्मत लगी दांव पर

पहले चरण में 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 37,513,302 मतदाता, जिनमें 19,835,325 पुरुष, 17,677,219 महिला और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं, पहले चरण में 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 45,341 है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 मतदान केंद्र शामिल हैं। 


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...