बलिया पत्रकार मर्डर केसः रिपोर्टरों ने शोक सभा कर की 50 लाख मुआवजे की मांग

0 63

बहराइचः शहर स्थित गुरुद्वारे के सामने बीएसएम कांपलेक्स के परिसर में गुरूवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक हुई। बैठक के दौरान बलिया जिले में हुई पत्रकार साथी की हत्या की सभी ने कडे़ शब्दों में निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रकारों की सुरक्षा व मृतक पत्रकार साथी के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की।

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव वीरू ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव ने बलिया में पत्रकार साथी रतन सिंह की हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ बच्चे भारती ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है।

3 महीने में तीन पत्रकारों की हत्या

गत 3 माह में हुए तीन रिपोर्टर की हत्या ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर करारा प्रहार किया है। यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव वीरू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त होने के कगार पर है। प्रदेश में न पत्रकार सुरक्षित है और ना आम नागरिक। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएं।

बैठक का संचालन करते हुए यूनियन के महामंत्री प्रदीप तिवारी ने बलिया की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी कार्रवाई की आवाज उठाई। बैठक को पूर्व अध्यक्ष कल्बे अब्बास, अनीस सिद्दीकी ने भी संबोधित किया। बैठक के दौरान पत्रकारों ने अपने साथी पत्रकार की मौत पर दुख जताते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Related News
1 of 163
50 लाख  मुआवजे की मांग

बैठक के बाद सभी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मृतक पत्रकार के परिजन को 50 लाख का मुआवजा, परिवार में उनकी पत्नी को स्थाई सरकारी नौकरी, प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करते हुये पत्रकार साथी के हत्यारों को फांसी की दिलाये जाने की मांग की।

इस मौके पर वरिष्ठ रिपोर्टर प्रमोद शुक्ला,यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सचिव राहुल यादव, कोषाध्यक्ष केके सक्सेना, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सलीम सिद्दकी, पूर्व महामंत्री अनुराग पाठक, प्रभंजन शुक्ला, मोहम्मद काशिफ, रोहितांश त्रिपाठी, ध्रुव शर्मा, आफताब अहमद, जावेद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत पकड़ी गई 6 बच्चों की मां, गांव वालों ने किया ये हाल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...