उत्तर प्रदेश में युवा खिलाड़ियों के लिए पुलिस महकमे से आई अच्छी खबर…

लखनऊ–एक कहावत अक्सर बच्चों से उनके माता-पिता बोलते रहते हैं कि पढ़ोगे- लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन यूपी पुलिस ने इस बात को गलत साबित कर दिया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूपी पुलिस में अब जल्द ही स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 40 महिलाओं समेत 200 सिपाहियों की भर्ती खेल कोटे से होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही इस संबंध में विज्ञापन जारी करेगा।

इन पदों पर भर्तियां सिविल और पीएसी कॉन्स्टेबल की भर्ती ‌एवं प्रोन्नति प्रक्रिया नियमावली के तहत की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक तैराकी के 18, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग के सात-सात, कुश्ती के 14, एथलेटिक्स के 36, शूटिंग के 11 और वॉटर स्पोर्ट्स के 18 पद आदि होंगे।

Comments (0)
Add Comment