फिल्मी अंदाज में पत्नी का अपरहण कर की हत्या, तेजाब से जलाया शव

फर्रुखाबाद — जिले में मायके में रह रही पत्नी की पति ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर हत्या कर दी। उसका शव गांव के पड़ोस में गन्ने के खेत में पड़ा पाया गया। पत्नी की हत्या को छिपाने के लिए पति ने तेजाब डालकर उसके चेहरे को जला दिया। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

दरअसल मामला जिले के थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव वजीरपुर का है वहा के रहने वाले हरिश्चंद्र ने बताया कि  उसने अपनी पुत्री सविता( 20) का विवाह थाना जहानगंज के ग्राम चौकी महमदपुर के रहने वाले अमित के साथ 20 अप्रैल 2018 में किया था। अमित तथा उसके परिवारी जन शादी के बाद से ही उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे।

पुत्री ने ससुराली जनों द्वारा दहेज को लेकर मारपीट करने की शिकायत मायके आकर कई बार दर्ज कराई, और तीन महीने से वह अपने मायके  ग्राम वजीरपुर में रह रही थी । 26 मार्च को अमित ने उसकी पुत्री को फोन करके  गांव के बाहर बुला लिया।

हरिश्चंद्र ने बताया कि उसका दामाद अमित अपने साथ चार लोग लाया था जो अलग अलग दो बाइकों पर सवार थे । इन्हें गांव वालों ने देखा उसकी पुत्री सविता जब गांव के बाहर अमित के पास पहुंची तो उसने उसे अपहरण कर लिया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने गांव चौकी महमदपुर ले गया।

26  मार्च को जब सविता वापस नहीं आई तो उसने उसकी ससुराल चौकी महमदपुर जाकर पता किया। गुरुवार को गांव के पड़ोस में ही एक गन्ने के खेत में सविता का शव पड़ा पाया गया। उसके शव को तेजाब  डालकर जला दिया गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी दौड़ गई। 

घटना की सूचना पर अमृतपुर थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल कर शव अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका के पिता हरिश्चंद्र ने दामाद अमित कुमार जेठ प्रमोद कुमार पुत्र महेश नारायण जेठानी प्रमोद की पत्नी निवासी चौकी महमदपुर थाना जहानगंज तथा अमित के बहनोई मुकेश कुमार निवासी खजूरी नगला थाना मोहम्मदाबाद के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment