2022 में इन एंड्रॉयड फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में देखें कही आपका भी फोन तो नही शामिल?

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है। यहां तक कि ये प्लेटफॉर्म अपने सभी यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखता है।

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है। यहां तक कि ये प्लेटफॉर्म अपने सभी यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखता है। व्हाट्सएप हमारी लाइफस्टाइल का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टैंट मैसेजिंग को काम का जरिया बना चुके है। ऐसे में अगर अचानक से आपके फोन में व्हाट्सएप चलना बंद हो जाए तो आप क्या करेंगे? घबराइए नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे भी वजहों से भी वाकिफ करवाएंगे जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।

इन फोन में अब नहीं चलेगा व्हाट्सएप:

2022 में व्हाट्सएप ने कुछ एंड्रॉयड फोन की लिस्ट जारी की है, जिसमें व्हाट्सएप नहीं चलेगा। बता दें कि व्हाट्सएप ने जो लिस्ट के अनुसार अगर आपका एंड्रॉयड फोन में OS 4।1 ऑपरेटिंग सिस्टम या इससे नीचे का कोई वर्जन उपलब्ध है , तो इस स्थिति में आप अपने फोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।  इसके साथ ही अगर आपके पास आईफोन है तो उसमें IOS 9 या उससे पुराने वर्जन का सॉफ्टवेयर है, तो भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तो देखिए कही इस लिस्ट में आपका फोन भी तो नही है?

आईफोन एसई 16,32 64 जीबी

आईफोन 6एस 16, 32, 64 और 128 जीबी

आईफोन 6एस प्लस 16, 32, 64 और 128 जीबी

सोनी एक्सपीरिया एम

सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2

सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट

सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 2

सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी

सैमसंग गैलेक्सी कोर

सैमसंग गैलेक्सी एस 2

एलजी लूसिड 2

एलजी ऑप्टिमस एफ7

एलजी ऑप्टिमस एल3 2

एलजी ऑप्टिमस एल5

एलजी ऑप्टिमस एल3

एलजी ऑप्टिमस एल7

एलजी ऑप्टिमस एफ6

एलजी इनैक्ट

एलजी ऑप्टिमस एल4, डुअल

एलजी ऑप्टिमस एफ 3

हुआवे एसेंड जी740

हुआवे एसेंड डी2

हुआवे एसेंड मेट

जियोफोन, जियोफोन 2

एचटीसी डिजायर 500

लेनोवो ए820

 

 

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Latest news hindiLatest Tech NewsLatest WhatsApp NewsNew IT RulesTech News HindiwhatsappWhatsApp AccountsWhatsApp Accounts BanWhatsApp IndiaWhatsApp Indian AccountsWhatsApp PoliciesWhatsApp User Safety Monthly Report
Comments (0)
Add Comment