वीरभद्र ने ली चुटकी , कहा-‘जो नेता चुनाव हार गया हो, वो भला मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है’

न्यूज़ डेस्क– हिमाचल प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में घमासान मचा है। जैसे ही अटकलें लगनी शुरू हुई कि जय राम ठाकुर 25 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं वैसे ही धूमल खेमा जय राम ठाकुर की राहों में हर मुमकिन रोड़े अटकाने की कोशिश करने लगा।

इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल का अगला सीएम प्रेम कुमार धूमल को बनाए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि जो नेता चुनाव हार गया हो, वो भला मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है। उन्होंने कहा कि अब जो उनका नेता चुना जाएगा, उसे वे बधाई देंगे। उन्होंने कहा कि अब देखना होगा विपक्ष कैसे बल्लेबाजी करेगा? बीजेपी सीएम उम्मीदवार धूमल चुनाव हार गए हैं लेकिन कई विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। उनके लिए अपनी सीट खाली तक करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने अभी तक उन्हें सीएम बनाने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। अब वीरभद्र ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति चुनाव हार गया है, वो कैसे सीएम बन सख्त हैं। उधर वीरभद्र विपक्ष की भूमिका निभाने को लेकर भी तैयार बैठे हैं और उन्होंने कहा कि अब देखना है वो कैसे बल्लेबजी करते हैं?

हिमांचल सीएम पर मचा घमासान , धूमल और जयराम समर्थक भिड़े

बता दे कि प्रेम कुमार धूमल की हार के बावजूद धूमल के समर्थक उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। 

 

 

Comments (0)
Add Comment