गुजरात में कमल खिलना तय , सीएम विजय रुपाणी चुनाव जीते

न्यूज़ डेस्क — गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। पूरे गुजरात में कमल का खिलना तय हो गया है।राज्य के सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 25 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया पोरबंदर से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के बाबूभाई बोखाड़िया ने उन्हें करीब 1900 वोटों से हराया। 

 

गुजरात चुनाव का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया है। अहमदाबाद जिले की एलिस ब्रिज सीट से बीजेपी जीत गई है। बीजेपी उम्मीदवार राकेश साह 70 हजार वोटों से जीते। बीजेपी इस सीट पर आजतक नहीं हारी है और इस जीत के साथ उसने अपना रेकॉर्ड कायम रखा। एक अन्य नतीजे में अहमदाबाद के जमालपुर सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के इमरान ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। मेहसाणा से डेप्युटी सीएम नितिन पटेल भी चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि बीजेपी पिछले 22 सालों से राज्य की सत्ता में काबिज है। 

Comments (0)
Add Comment