Varanasi Ropeway : रोपवे का सफर होगा सस्ता, यात्रियों को 4 किमी की यात्रा के देने होंगे सिर्फ 40 रुपये

Ropeway In Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे का किराया 40 रुपए होगा। चारों स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग चार किलोमीटर है, इसलिए 10 रुपए प्रति किमी शुल्क लेने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में लखनऊ में किराया निर्धारण समिति की दो बार बैठक हो चुकी है। इस बीच, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पास जारी करने का निर्णय लिया गया है।

रोपवे नए साल से चालू होने वाला है। इसके लिए यूपी एरियल एक्ट बनाया गया है। चार सदस्यीय किराया निर्धारण समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव, नगर विकास इस समिति के अध्यक्ष हैं। वीडीए उपाध्यक्ष, रोपवे का निर्माण कर रही नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के एक-एक अधिकारी भी इसके सदस्य हैं।

10 रुपये तक होगा सस्ता

किराया निर्धारण समिति की दो बार बैठक हो चुकी है। 10 रुपए प्रति किमी के किराए पर सहमति बन गई है। प्रस्तावित किराए को जल्द ही शासन से मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी। समिति रोपवे का किराया ऑटो और ई-रिक्शा के किराए से कम रखना चाहती है ताकि पर्यटक और स्थानीय निवासी दोनों रोपवे से यात्रा कर सकें। ऑटो चालक चार किलोमीटर की यात्रा के लिए 80-100 रुपये लेते हैं, जबकि ई-रिक्शा चालक 60 से 70 रुपये लेते हैं। इसे देखते हुए रोपवे का कुल किराया 40 रुपये करने पर सहमति बनी है।

एक साल तक के पास होंगे जारी

श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महीने, तीन और छह महीने के साथ-साथ एक साल के पास भी जारी किए जाएंगे। ये पास किफायती होंगे, जिनकी कीमत दैनिक किराए से कम होगी। किराया निर्धारण समिति इस पर आम सहमति बना चुकी है। समिति के सदस्यों का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 95,000 यात्री यात्रा करते हैं। इनमें से अधिकांश यात्री काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गोदौलिया और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाते हैं।

पहले चरण में चार स्टेशन

रोपवे निर्माण के पहले चरण में चार स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से कैंट, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। ट्रायल चल रहे हैं। गोदौलिया स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नए साल में गोदौलिया स्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस बीच, दूसरे चरण के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गए हैं। दूसरे चरण में रोपवे का विस्तार होगा, जिससे गोदौलिया से गंगा घाटों को जोड़ा जाएगा। नमो घाट तक रोपवे से पहुंचा जा सकेगा। इसी तरह, रामनगर मार्ग को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

exclusiveKashiLatest Varanasi News in Hindiropeway fareRopeway in varanasiup hindi newsup newsVaranasi Hindi Samacharvaranasi newsVaranasi News in Hindiवाराणसी में रोपवेवाराणसी समाचार