उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी

लखनऊ– बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज तीन बजे के बाद घोषित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) द्वारा करवाया गया है।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि रिजल्ट अपने निर्धारित समय सारिणी से करीब 15 दिन पहले ही घोषित किया जा रहा है। रिजल्ट घोषित होने की तारीख दस मई दी गई थी, लेकिन इस बार रिजल्ट पहले तैयार हो गया। विद्यार्थियों से आपत्तियां पहले मांगे जाने के कारण कोई दिक्कत नहीं हुई। प्रो. एनके खरे ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट www.lkouniv.ac.in और upbed.nic.ac.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यार्थी अपनी लॉगिन के माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे।

 

Comments (0)
Add Comment