CM Yogi: योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा गिफ्ट, गन्ने के दाम में की जबरदस्त बढ़ोतरी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के बाद गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने गन्ने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। सीएम योगी ने गन्ने की जल्दी पकने वाली किस्मों का दाम अब 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जबकि सामान्य किस्मों का रेट 390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गन्ने की कीमत में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले से राज्य के गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से किसानों के चेहरे खिल गए है।

चौथी बार बढ़ाए गए गन्ने के दाम

आधिकारिक बयान के मुताबिक योगी सरकार ने लगातार गन्ने की कीमत बढ़ाई है और 2017 से न्यूनतम समर्थन मूल्य में चार बार बढ़ोतरी की गई है। पिछले साढ़े आठ सालों में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड 2,90,225 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 2007 से 2017 तक सिर्फ 1,47,346 करोड़ रुपये ही गन्ने के दाम के तौर पर दिए जा सके थे। 2017 से पिछले साढ़े आठ सालों में सिर्फ गन्ने के लिए 2,90,225 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। जो पिछली सरकारों के 10 वर्षों के भुगतान से 1,42,879 करोड़ रुपये अधिक है।

इस मामले में पहले स्थान पर पहुंचा उत्तर प्रदेश

फिलहाल राज्य में 122 चीनी मिलें चल रही हैं, जो देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज़्यादा हैं। पिछले आठ सालों में चार नई चीनी मिलें लगाई गईं, छह बंद मिलों को फिर से खोला गया। जिससे चीनी उद्योग में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। वहीं ‘स्मार्ट गन्ना किसान’ सिस्टम ने गन्ना पर्ची सिस्टम को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है, जिससे बिचौलियों का रोल खत्म हो गया है। इसी के साथ ही गन्ने की कीमत का पेमेंट अब सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में DBT हो रहा है। इसके अलावा एथेनॉल उत्पादन और गन्ना क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। गन्ने के एरिया में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, जो 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर हो गया है।

कीमतें बढ़ाने की हो रही थी मांग

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान लगातार कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। हाल ही में, हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने की कीमतें बढ़ाने के बाद, यूपी में भी यह मांग तेज़ हो गई थी। इससे पहले, 2021-22 के पेराई सीजन से पहले, विधानसभा चुनावों से पहले 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Chief Minister Yogi AdityanathFarmers' Demandpanchayat electionsPanchayat PollsSAPSugarcane FarmersSugarcane PriceUP Panchayat electionsYogi governmentYogi Government Hikes Sugarcane Price