योगी सरकार का बड़ा तोहफा, दीपावली और छठ पर यात्रियों को म‍िलेगी ये सुव‍िधा

UP Transport Diwali Gift: यूपी की योगी सरकार ने दीपावली,भाई दूज और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। यूपी की योगी सरकार (CM Yogi) ने दीपावली-भैया दूज और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान राज्य के लोगों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रोत्साहन अवधि घोषित करते हुए, अधिकारियों को अधिकतम बस संचालन और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

भारी भीड़ को देखते हुए उठाया कदम

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख मार्गों जिनमें लखनऊ,वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या और कानपुर शामिल हैं। इन मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और इटावा के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है कि पूर्वांचल के लाखों लोग छठ पर्व के दौरान बिना किसी असुविधा के अपनी घर वापसी की यात्रा पूरी कर सकें।

परिवहन मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अवधि के दौरान निगम की सभी बसें शत-प्रतिशत सड़कों पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अनुपयुक्त बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। बसों की असेंबली, स्पेयर पार्ट्स और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टेशनों पर साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, डिजिटल समय-सारिणी और हेल्प डेस्क की व्यवस्था होनी चाहिए।

चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सरकार ने प्रोत्साहन अवधि के दौरान कार्यरत ड्राइवरों, कंडक्टरों और कर्मचारियों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 12 दिन काम करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर, जो प्रतिदिन औसतन 300 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, उन्हें ₹400 प्रतिदिन की दर से ₹4,800 का प्रोत्साहन मिलेगा। यदि कोई कर्मचारी लगातार 13 दिन काम करता है और निर्धारित मानकों को पूरा करता है, तो उसे ₹450 प्रतिदिन की दर से ₹5,850 का प्रोत्साहन मिलेगा। संविदा चालकों और परिचालकों को मानक किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर ₹0.55 प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा।

कर्मचारियों को दी जाएगी 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि

कार्यशाला कर्मचारियों को 13 दिन लगातार ड्यूटी करने पर ₹2500 और 12 दिन लगातार ड्यूटी करने पर ₹2100 का एकमुश्त प्रोत्साहन मिलेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों को ₹10,000, सेवा प्रबंधकों को ₹5,000 और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसों की संख्या के आधार पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Additional buses for diwalibus service in uphow to get home for diwaliLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow News in Hindiदिवाली के लिए अतिरिक्त बसेंदिवाली के लिए घर कैसे जाएंनवीनतम लखनऊ समाचार हिंदी मेंयूपी में बस सेवालखनऊ समाचार हिंदी मेंलखनऊ हिंदी समाचार