मौलाना भूल गया था यूपी में सत्ता किसकी है ! ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी-बरेली हिंसा पर बोले सीएम योगी

CM Yogi Bareilly Violence: यूपी के बरेली में शुक्रवार को I Love Muhammad को लेकर हुई हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इस सिलसिले में शनिवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, मौलाना तौकीर रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अशांति फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी

इससे पहले राजधानी लखनऊ के होटल ताज में शनिवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi) भी शामिल हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विकास और राज्य के भविष्य के विकास लक्ष्यों पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में सीएम योगी ने राज्य में कानून-व्यवस्था से लेकर एक्सप्रेसवे, मेट्रो और अन्य विकास परियोजनाओं तक के मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अशांति फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी।

मौलाना भूल गया था यूपी में सत्ता किसकी है

CM Yogi ने कहा कि शुक्रवार को बरेली में एक मौलाना भूल गए कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसने सोचा था कि वो अपनी मर्ज़ी से क़ानून-व्यवस्था बिगाड़ सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया था कि कोई नाकाबंदी या कर्फ्यू नहीं होगा। हालांकि, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का ये कैसा तरीका है? 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में यही आम बात थी, लेकिन 2017 के बाद से हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। यूपी के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।”

ऐसे लोगों के लिए बनाया गया बुलडोजर

उन्होंने कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों का खूब मनोरंजन किया जाता था और सरकार पेशेवर अपराधियों और माफियाओं को सलाम ठोकती थी। सत्ता में बैठे लोग अपने कुत्तों से हाथ मिलाते थे। आपने ऐसे कई दृश्य देखे होंगे। पिछली सरकारों ने हर जिले में एक माफिया नियुक्त कर दिया था। माफिया को जिले पर नियंत्रण की खुली छूट थी। चाचा-भतीजे रंगदारी वसूलने निकल पड़ते थे। रंगदारी मांगने वाले गिरोह सक्रिय थे। उनके एजेंट तबादलों और पोस्टिंग के लिए बोली लगाते थे। हमने उनकी अनैतिक और अवैध गतिविधियों पर प्रहार किया है। उनके अनुयायी चिल्लाते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Bareilly: हिंसा मामले में तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा,मौलाना का दामाद मोहसिन रजा गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bareilly latest newsbareilly news updateBareilly Violencecm yogi adityanath statementLatest Lucknow News in HindiLucknow News in Hindiup investment newsup law and orderup vision 2047uttar pradesh governanceyogi adityanath warningyogi on bareilly clash