UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तीन दर्जन से ज्यादा अफसरों का तबादला,4 कमिश्नर भी बदले

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले तबादलों (transferred) का दौर लगातार जारी है. पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर जिलेवार आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें..22 वर्षीय युवती को बंधक बना 8 महीने रेप, 3 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग पर मुकदमा…

आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल 6 जिलों के डीएम व 4 मंडलों के आयुक्त बदले (transferred) गए हैं. इसके अलावा तीन दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है.

इन तबादलों (transferred) के जरिए चार मंडलों में नए आयुक्तों और जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती के साथ कई अन्य अफसर भी इधर-उधर किए गए हैं. शासन ने रामपुर, बंदायू, बस्ती, चित्रकूट, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारी को बदल दिया है. इसी तरह प्रयागराज, मेरठ बरेली और मुरादाबाद मंडलों के आयुक्तों के भी ट्रांसफर किए गए हैं.

नाम- वर्तमान तैनाती- नई तैनाती

आंजनेय कुमार सिंह – डीएम रामपुर – प्रभारी आयुक्त मुरादाबाद मंडल
सुरेंद्र सिंह- सचिव मुख्यमंत्री -आयुक्त मेरठ मंडल
संजय गोयल – सचिव राजस्व, राहत आयुक्त और सचिव बेसिक शिक्षा- आयुक्त प्रयागराज मंडल
दीपा रंजन- अपर आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ- डीएम बदायूं
शुभ्रांत शुक्ला- विशेष सचिव मुख्यमंत्री : डीएम चित्रकूट
आशुतोष निरंजन- डीएम बस्ती- डीएम देवरिया
आर. रमेश कुमार- आयुक्त प्रयागराज मंडल- आयुक्त बरेली मंडल
रविंद्र मंदर-नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन- डीएम रामपुर
सौम्या अग्रवाल- प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा- डीएम बस्ती
जितेंद्र प्रताप सिंह- निदेशक मंडी परिषद : डीएम कानपुर देहात

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bjpIAS Transferlucknowpanchayat election 2021up panchayat chunav 2021UP policeuttar pradeshYogi governmentअफसरों का तबालदायूपी ट्रांसफर आईएस तबादला
Comments (0)
Add Comment