SIR के बहाने वोट डालने का अधिकार छीन रही है भाजपा, अखिलेश ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

UP SIR Controversy: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और SIR प्रक्रिया और BLO की मौतों को लेकर भापजा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने हाल ही में फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान मारे गए एक BLO के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। साथ ही सरकार से 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की।

अखिलेश ने मृतक BLO के परिवार को दिया 2 लाख का चेक

इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने SIR को लेकर BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और BJP मिलीभगत कर रहे हैं। SIR के बहाने वोट का अधिकार छीना जा रहा है। शनिवार को अखिलेश यादव ने राज्य में कुछ BLO की मौत के बाद उनके परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर 2-2 लाख रुपये के चेक दिए। उन्होंने कहा कि अभी हम मृतक BLO के परिवार को 2 लाख रुपये दे रहे हैं, लेकिन सरकार मांग कर रही है कि परिवार को 1 करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी दी जाए।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया जोरदार हमला

लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, SP चीफ ने आरोप लगाया कि BLO पर जल्दबाजी करने का दबाव डाला गया, जिससे उन्होंने सुसाइड कर लिया। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने शुरू से ही मांग की है कि BLO पर काम का बोझ न बढ़ाया जाए, क्योंकि SIR बहुत जिम्मेदारी वाला काम है और इसमें सावधानी से काम करना पड़ता है। एक बार फॉर्म रिजेक्ट हो गया और वोट दर्ज नहीं हुआ, तो लोगों को अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर इधर-उधर भागना पड़ेगा।” उन्होंने सवाल किया कि BJP SIR को लेकर इतनी जल्दी में क्यों है।

सपा सुप्रीमो ने चीफ ने दावा किया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी असिस्टेंट बनाया गया है। उन्होंने कहा, “SIR फॉर्म में कई टेक्निकल बातें हैं। अगर BLO इसे पूरा नहीं कर पाता है, तो सफाई कर्मचारी को उसका असिस्टेंट बना दिया गया है। इन फॉर्म को बांटने में जल्दबाजी की जा रही है।”

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकारी डेटा से पता चलता है कि सभी फॉर्म बांटे जा चुके हैं, लेकिन वे अभी तक ग्राउंड लेवल पर नहीं बांटे गए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इसी तरह के कलेक्शन रिकॉर्ड फिर से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साज़िश और साजिश है। बाबा साहेब भीमराव के दिए वोट के अधिकार को छीनने की तैयारी चल रही है। उप-चुनावों का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उप-चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने बूथ लूटने दिए और BJP के सदस्यों को वोट डालने दिया। यह इस देश से लोकतंत्र को खत्म करने की एक रणनीति है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh YadavbjpBLO Vijay Vermaby-electionsconstitutional rightsEC roleeconomic aidlucknowpolitical controversySamajwadi PartySIRSIR surveySP chiefuttar pradesh politicsvote-cutting