UP Road Accident: जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटते वक्त खंभे से टकराई कार, लेखपाल समेत तीन दोस्तों की मौत

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की कार सड़क किनारे लगे खंभे से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बरेली रेफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल युवकों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

तीन दोस्तों की मौत

बताया गया कि बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी लेखपाल हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (23) का सोमवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों रूबल (22), हर्षित गुप्ता (26) और अंकित (24) के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्टोरेंट गए थे। सोमवार देर रात लौटते समय उनकी कार एआरटीओ कार्यालय के पास बाईपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई। इस हादसे में लेखपाल हर्षित सक्सेना, रूबल और हर्षित गुप्ता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और ट्विटर पर पोस्ट कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Badaun NewsBadaun Road Accidentup newsup road accidentउत्तर प्रदेश समाचारबदायूं सड़क हादसाबदायूं समाचारयूपी न्यूजयूपी सड़क हादसा