UP Police Reel Ban : पुलिसकर्मियों को रील बनाने पड़ेगा भारी, CM योगी ने दी सख्त चेतावनी

UP Police Reel Ban : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन पुलिसकर्मियों पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही है जो मोबाइल पर रील या वीडियो बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील ड्यूटी पॉइंट्स पर किसी भी पुलिसकर्मी को रील बनाने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ड्यूटी करने के दौरान पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, और जनता के प्रति सेवा भावना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, न कि सोशल मीडिया पर दिखावेबाजी को।

UP Police Reel Ban : सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विशेष रूप से काशी, अयोध्या, प्रयागराज और अन्य संवेदनशील जिलों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम ने घाटों और मेलों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थल पर पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल कैंप और फ्लोटिंग बैरियर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की बात भी की, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

अधिकारियों को सतर्क रहने की दी सलाह

मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए धान खरीद की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करने का आदेश दिया। इसके साथ ही खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही और गोवंश संरक्षण को लेकर भी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

crowd managementDev DeepawaliKartik PurnimaLucknow News TodayPolice Reel BanToday news LucknowUP Police Reel Banuttar pradeshYogi Adityanath