यूपी: IPS अफसर अभिषेक वर्मा ने संभाला एसपी सिटी का पदभार

गाजियाबाद में तैनाती से पहले IPS वर्मा बरेली जिले में क्षेत्राधिकारी थे.

2016 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के (IPS) अफसर अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (सिटी) के तौर पर पदभार संभाला. वर्मा से पहले इस पद पर मनीष मिश्रा तैनात थे, जिन्हें अब बागपत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें..यूपीः कोरोना काल में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, सभी स्वस्थ

दरअसल गाजियाबाद में तैनाती से पहले IPS वर्मा बरेली जिले में क्षेत्राधिकारी थे. वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने 2016 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में उच्च पद पर कार्यरत हैं. वर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘महिला सुरक्षा और उनसे जुड़ी समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता होगी. अपराधियों के विरुद्ध जारी विशेष पुलिस अभियान को भी प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा.’

करीब एक साल तक बने रहे मनीष मिश्रा

बता दें कि इससे पहले एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने पिछले साल अक्टूबर में यहां कार्यभार संभाला था. मनीष पहले भी जिले में एसपी कंट्रोल रूम रह चुके थे. गाजियाबाद आने से पहले वह बुलंदशर के एसपी थे.

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Abhishek VermaABP GangaGhaziabad Newshindi newsSP CityUP IPS Transferup news
Comments (0)
Add Comment