IPS हितेश अवस्थी बने यूपी के नए डीजीपी, सीएम योगी ने किया अनुमोदन

संघ लोक सेवा आयोग की सहमति के बाद उनकी पूर्णकालिक नियुक्ति का अनुमोदन किया गया.

लखनऊ–सीनियर IPS हितेश अवस्थी यूपी के वर्तमान में कार्यवाहक डीजीपी अब पूर्णकालिक डीजीपी होंगे । सीएम योगी आदित्यनाथ ने UPSC की सहमति के बाद नियुक्ति का अनुमोदन किया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद उनकी जगह वरिष्ठता के आधार पर हितेश चंद्र अवस्थी प्रदेश के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए गए थे। जिसके बाद ताजपोशी के लिए सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग की औपचारिकता पूरी होने का इंतजार किया जा रहा था। आज सीएम योगी ने संघ लोक सेवा आयोग की सहमति के बाद उनकी पूर्णकालिक नियुक्ति का अनुमोदन किया।

1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। हितेश अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं और फिलहाल वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं। वह जून 2021 में रिटायर होंगे।

DGP of UPIPS Hitesh Awasthi
Comments (0)
Add Comment