अखिलेश यादव से मिले सीएम केजरीवाल, अध्यादेश को लेकर कहीं ये बात

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अरविन्द केजरीवाल का काफिला सपा मुख्यालय पहुंचा। एयरपोर्ट पर सपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ही आप पार्टी के नेताओं ने दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उनके साथ सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।

अरविन्द केजरीवाल का काफिला एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच सपा मुख्यालय पहुंचा। यहां पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका पुष्प गुच्छ देकर भेंट किया। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि गैर-बीजेपी पार्टियां एक साथ हो जाती हैं तो इस अध्यादेश को राज्यसभा में पराजित किया जा सकता है और इससे देश में एक मजबूत संदेश जाएगा कि मोदी सरकार 2024 में सत्ता में नहीं आ रही है। मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी हमें राज्यसभा में समर्थन करेगी।

ये भी पढ़ें..Lucknow Court Firing: लखनऊ कोर्ट में दिनदहाड़े गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली का अध्यादेश जो आया है। वह गैर लोकतांत्रिक है और इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं। उल्लेखनीय है कि अरविन्द केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। दोनों ही नेता आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी चर्चा करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के विजयी रथ को देश में रोकने की रणनीति पर आगे कैसे बढ़े, इस पर फैसला करेंगे।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

AAP leader Sanjay SinghAkhilesh Yadavarvind kejriwalLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi Samacharlucknow newsLucknow News in HindiUttar Pradesh news
Comments (0)
Add Comment