UP IAS Transfer: यूपी में पांच IPS अफसरों का ट्रांसफर, पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन बने शिरडकर

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी लगातार सतर्क हैं। इसी क्रम में एक बार फिर प्रदेश में आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। लखनऊ के कमिश्नर रहे एसबी शिरडकर को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी रहे सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया है।

UP IAS Transfer: इन अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर

इसके अलावा आरके स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात थे। वहीं आशीष तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बनाया गया है। उनके पास अभी तक पुलिस अधीक्षक सीआईडी ​​लखनऊ की जिम्मेदारी थी। जबकि सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह राजयान को पुलिस अधीक्षक, संबद्ध मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है।

यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में सीएम योगी

गौरतलब है कि यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ योगी लगातार सक्रिय हैं। पिछले दिनों उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही थी। सीएम ने बताया था कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण का पवित्र महीना रहेगा, इस दौरान पारंपरिक कांवड़ यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे त्योहार मनाए जाएंगे। इसी अवधि में 27 जून से 08 जुलाई तक जगन्नाथ रथ यात्रा और 27 जून से 06/07 जुलाई तक मोहर्रम संभावित है। इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक रहेगी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ips transferIPS transfer listtransfer from where to whereTransfer newsup ips transfer listUP transfersYogi Adityanath GovernmentYogi governmentआईपीएस ट्रांसफरआईपीएस ट्रांसफर लिस्टकहां से कहां तबादलातबादलों की खबरयूपी आईपीएस ट्रांसफर लिस्टयूपी तबादलेयोगी आदित्यनाथ सरकारयोगी सरकार