उद्धव ठाकरे ने NRC पर केंद्र को चेताया, बोले- ‘जब उन्हें पता चलेगा तो वो भी सड़कों पर उतरेंगे’

मुंबई–महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) कानून से सिर्फ मुसलमान ही नहीं प्रभावित होंगे, इसका प्रभाव हिंदुओं पर भी पड़ेगा। हम इसे नहीं आने देंगे।

केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू हुआ तो हिंदू आदिवासी भी आंदोलन शुरू कर सकते हैं। अभी उन्हें पता नहीं, वे जंगल और पहाड़ों पर रहते हैं, वे सबूत कहां से लाएंगे। जब उन्हें पता चलेगा तो वे भी सड़क पर उतर जाएंगे।

उन्होने कहा कि सीएए को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। किसी को देश से निकाला नहीं जाएगा। घुसपैठियों को जरूर भगाओ। यह नीति बाला साहेब ठाकरे की रही है। केंद्र सरकार बेवजह इस पर अपना श्रेय ले रही है। कहा कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को खदेड़ो। घुसपैठिए घुसपैठिए ही होते है, उन्हें “पद्म” पुरस्कारों से सम्मानित नहीं किया जा सकता है।

उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार के बारे में कहा कि “मैंने एनआरसी का विरोध किया तो मैं राष्ट्रद्रोही हो गया और आपने समर्थन दिया तो आप देशभक्त हो गए।” पूछा ऐसे कैसे चलेगा ? नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों में जो गलतफहमी है, उसे दूर करना होगा।

Uddhav Thackeray
Comments (0)
Add Comment