क्रिकेट की दुनिया में भारत के लिए बेहद यादगार है आज का दिन, जानें क्यों ?

स्पोर्ट्स डेस्क–भारतीय क्रिकेट के लिए आज बेहद खास दिन है। भारत को कड़ी मशक्कत के बाद आज ही के दिन (24 अगस्त, ओवल टेस्ट) 1971 में इंग्लैंड पर पहली टेस्ट जीत मिली थी। 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर पहली सीरीज जीत हासिल करने में कामयाब रही। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली टीम ने वह कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 355 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 284 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लिश टीम को 71 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 101 रनों पर समेट दिया। अब भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य था। इंग्लैंड के कप्तान रे लिंगवर्थ ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत के सामने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डेढ़ दिन का समय था। आखिरी 97 रन बनाने में भारत ने तीन घंटे का समय लिया लेकिन आखिर उसने लक्ष्य हासिल कर ही लिया। इंग्लैंड का 26 टेस्ट मैचों से चला आ रहा अजेय रेकॉर्ड भी टूट गया। भारत ने सीरीज भी 1-0 से जीती।

Comments (0)
Add Comment