आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

दिल्ली — लोकसभा से पारित हो चुके तीन तलाक बिल को केंद्र सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी.मुस्लिमों के एक वर्ग में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को अपराध की श्रेणी में लाने वाला ‘तीन तलाक विधेयक’ दोपहर 2 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस ने इस बिल के मद्देनजर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार को सदन में मौजूद रहने का आदेश दिया है. इसके अलावा अन्य दलों ने भी इस महत्वपूर्ण बिल को पेश किए जाने के मौके पर अपने सांसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा है.

इस विधेयक में एक साथ तीन तलाक बोलने वाले शख्स को तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. वहीं विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल को सदन में पेश किए जाने से पहले सेलेक्ट कमिटी को भेजा जाना चाहिए. ऐसे में इस विवादित विधेयक को विपक्षी दलों का कड़ा विरोध झेलना पड़ सकता है.

Comments (0)
Add Comment