लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश , आरजेडी कर रही है विरोध

न्यूज़ डेस्क– लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया गया है लेकिन जैसा कि इस बिल के विरोध के आसार दिख रहे थे संसद में वही हो रहा है। आरजेडी ने तीन तलाक बिल पर सवाल उठाये हैं। ट्रिपल तलाक पर बिल का AIMIM से सांसद ओवैसी ने विरोध करते हुए कहा कि यह बिल मूलभूत अधिकारों का हनन करता है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में यह बिल पेश किया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘ ट्रिपल तलाक बिल का पेश होना ऐतिहासिक है। यह विधेयक महिला अधिकारों को बचाने के लिए बनाया गया है। यह नारी न्याय और गरिमा का कानून है।’ बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से इस विधेयक को पास कराने में सहयोग की अपील की थी । संसद परिसर में गुरुवार को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे। बैठक में तीन तलाक बिल पर भी चर्चा हुई। 

 

 

Comments (0)
Add Comment