सेना दिवस की रिहर्सल कर रहे तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरे

नई दिल्ली–सेना दिवस से पहले ही एक बड़ा हादसा सामने आया है। 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए अभ्यास करते समय सेना के तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरकर घायल हो गए। नई दिल्ली में ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल कर रहे 3 तीन जवान अचानक रस्सी टूटने की वजह से ऊपर से नीचे गिर गए।

हालांकि सेना ने तीनों जवानों के गंभीर रूप से घायल होने से इंकार किया है। जब रिहर्सल के दौरान जवान 40 फ़ीट की ऊंचाई से हेलिकॉप्टर से नीचे उतर रहे थे ; तब दो जवान की तो आसानी से लैंडिंग हो गयी लेकिन जैसी ही तीसरा जवान नीचे पहुंचने हुआ उससे पहले ही दो अन्य जवानों के साथ रस्सी टूट गयी और तीनों जवान गिर पड़े । 

बता दें सेना दिवस भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से मनाया जाता है। इस दौरान हर वर्ष सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर और देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

 

Comments (0)
Add Comment