इस खूनी झील ने ली और दो युवाओं की जान

न्यूज डेस्क– फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड झील में लोगों की मौत का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। जहां झीन में नहाने आए दो युवको की डूब कर मौत हो गई। ये युवक दिल्ली के साकेत इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सूरचकुंड थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतको के पास से मिली उनकी आईडी व मोबाइल के आधार पर पुलिस ने इनके परिजनों से संपर्क कर उन्हे इस घटना की जानकारी दी। मृतक राशिद और बिलाल आपस में जीजा-साले लगते थे और दिल्ली के साकेत से सूरजकुंड पहाड़ियों में बनी झील में नहाने आए थे ये दोनों शायद झील की गहराइयों से वाकिफ नही थे।

आपको बता दें सूरजकुंड की अरावली पहाड़ियों में बनी अप्राकृतिक झील अब तक कई युवाओं की जान ले चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के युवा गूगल पर सर्च करके इन झीलों के आकर्षण को देखते हुए यहाँ मौज मस्ती करने और नहाने आते है।

मगर लोगों को सैकड़ों फ़ीट गहरी इन झीलों की गहराई का अंदाजा नहीं होता। ऐसे में नहाते समय वह अपनी जान गवां बैठते हैं। हालांकि कई जगह प्रशासन ने इन झीलों की तरफ जाने वाले रास्तों पर चेतावनी बोर्ड भी लगा रखे हैं, इसके बावजूद युवा इन झीलों के आकर्षण के चलते अपनी जान गवां रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment