‘महागठबंधन नहीं;बाढ़ आने पर कीड़े-मकोड़ों की तरह एक ही पेड़ पर चढ़ी हैं पार्टियां’-सत्यदेव पचौरी

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा तहसील में आये प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर व प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की 2019 में होने वाले चुनाव को देखते हुए कीड़े मकौड़े सब एक पेड़ में चढ़ जाते है।उसी तरह यह लोग चुनाव नजदीक आते देख मोदी के खिलाफ एक होते हैं। 

इनका गठबंधन नहीं चल पायेगा। वहीँ गुजरात से उत्तर भारतीय को भगाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा ऐसा कुछ हो नही रहा है। सब भारतीय एक है सब साथ मिलकर रह रहे हैं । हम लोग भारत के नागरिक हैं और हम लोग कहीं भी रह सकते हैं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुलायम सिंह की दोधारी तलवार अब नहीं चल पाएगी। चोरी छुपे भाई से कह देते हैं मैं तुम्हारे साथ हूँ और बड़ी चालाकी से अपने बेटे को आगे कर दिया। यह सब उनका नाटक था। दो नाव पर बहुत दिन तक उनकी सवारी नहीं चल पाएगी। वह अंत में अपने बेटे के साथ जाएंगे। एमपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश व मायावती का जो भी गठबंधन हुआ उससे किसी को लाभ होने वाला नहीं , क्योंकि खुद कह चुके हैं कि वह चौथे नम्बर की लड़ाई में हैं ।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment