क्लास में नहीं बैठने दिया तो छात्र ने प्रिंसिपल को मार दी गोली

बिजनौर —  थाना स्योहारा के शाहपुर गांव के साई इंटर कालेज में बुधवार दोपहर एक छात्र ने स्कूल में आने की आज्ञा न देने पर प्रधानाचार्य को उसके कार्यालय में जाकर गोली मार दी।

घटना के बाद दीपांशु फरार हो गया। वहीं स्कूल में मौजुद अध्यापकों और कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र की लताश की जा रही है।

उधर पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले दीपांशु का कुछ लड़कों से झगडा हुआ था जिसकी वजह से उसे स्कूल आने से रोक दिया गया था। बुधवार वह अपनी मां के साथ आया था लेकिन प्रधानाचार्य ने उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वह घर से 12 बोर का तमंचा लेकर स्कूल आया और उन पर गोली चला दी। गोली उनके कंधे के पास लगी है जिससे वह घायल हो गए। एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार मुकदमा दर्ज कर फरार छात्र की तलाश की जा रही है। उन्होने बताया कि घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गयी है।

Comments (0)
Add Comment