यूपी में टीचर के 68,500 पदों पर भर्ती का आज है आखिरी मौका

न्यूज़ डेस्क– उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा एजुकेशन बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर के 68,500 पदों पर वेकंसी का नोटिफिकेशन निकाला है। इन पदों पर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए हैं। 

 

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की लास्ट डेट: 5 फरवरी 

फीस जमा करने की लास्ट डेट: 7 फरवरी 

पूर्ण फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट: 9 फरवरी 

फॉर्म में संशोधन करने की शुरुआत डेट: 13 फरवरी 

संशोधन करने की लास्ट डेट: 15 फरवरी 

वेबसाइट: upbasiceduboard.gov.in 

एलिजिबिलटी: ग्रैजुएशन+ बीटीसी+ यूपीटीईटी एग्जाम क्वॉलिफाई किया हो। 

एज लिमिट: यूपी गवर्नमेंट के रूल्स के अनुसार 

सिलेक्शन प्रोसेस: रिटन एग्जाम 

ऐप्लिकेशन फीस: 600 रुपये जनरल/ओबीसी के लिए। 400 रुपये एससी/एसटी के लिए। पीएच के लिए कोई फीस नहीं है। फीस एसबीआई ई चालान से या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से या नेट बैंकिंग से जमा होगी। 

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म भरें व फीस सबमिट करें। 

Comments (0)
Add Comment