माँ की सह पर बेटे ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में जमीनी विवाद में माँ की सह पर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर फरार हो गया । जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वही इस मामले में पुलिस ने माँ को गिरफ्तार कर आरोपी की तलाश में जुट गई ।

वही म्रतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी छोटा भाई जुओ और शराब के लिये अपनी और बड़े भाई की जमीन को बेचकर रुपए बर्बाद कर रहा था जिसमे माँ अपने छोटे बेटे का पक्ष लेती थी । आज बड़े भाई ने जब इसका विरोध किया तो छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया ।वही एसपी राहुल राज ने बताया कि मलवां के जैनपुर गांव में जमीनी विवाद मे छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस मामले में माँ अपने छोटे बेटे की साथ देती थी। माँ को गिरफ्तार कर आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। 

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment