सिख गुरुओं पर आधारित किताब का हुआ विमोचन

पुस्तक का विमोचन प्रदेश संगठन महामंत्री द्वारा किया गया।

उo प्रo पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष सo इकबाल सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप “दस गुरु दर्शन ” पुस्तक का विमोचन मा0 प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल जी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें-सपाइयों ने निकाली सीएम योगी की शवयात्रा

इस मौक़े पर अवध छेत्र के अध्यक्ष एवं कैंट क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश चन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे,यह जानकारी अवध छेत्र के सह मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू ने दी।

सरदार दविन्दर पाल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक में सिख गुरुओं के बारे में उनके जीवन और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया है l इस पुस्तक में सभी दस गुरुओं और श्री गुरुग्रंथ साहिब के बारे में अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ क्रमबद्ध रूप से प्रकाशित की गई हैं l श्री राजू ने बताया की इसके उपरांत सरदार गुरुविंदर सिंह ने पगड़ियों द्वारा निर्मित मास्क का भी वितरण किया l

इस अवसर पर उo प्रo पंजाबी अकादमी के सदस्य सo गुरविन्दर सिंह, सरदार मंजीत सिंह (राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय सचिव ),सरदार सतवीर सिंह राजू( छेत्रीय सह मीडिया प्रभारी),सरदार निर्मल सिंह(कार्यवाहक अध्यक्ष गुरुद्वारा आलमबाग),सरदार रविंदर पाल सिंह(सदस्य क्षेत्रीय आई0टी0 विभाग ) भी उपस्थित थे l

bookGeneral Secretary of BJP Uttar Pradeshorganisationsikh guruसरदार दविन्दर पाल सिंह
Comments (0)
Add Comment