नई दिल्ली– चारा घोटाले के एक मामले में दोषी साबित किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को कितने दिनों की सजा मिलेगी, इसका ऐलान आज बुधवार को होगा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को आज सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी। लालू प्रसाद यादव कोर्ट पहुंच चुके हैं।
जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ है। वहीं बिहार में पटना में लालू के घर के बाहर सनाटा छाया है।लालू समेत 16 लोगों को 23 दिसंबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया था। पुलिस ने उसी दिन सभी को हिरासत में लेकर रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल भेज दिया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को धोखाधड़ी करने, साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120-बी और पीसी एक्ट की धारा 13(2) के तहत दोषी ठहराया था। 1994 से 1996 के बीच देवघर जिला कोषागार से फर्वीवाड़े तरीके से 84.5 लाख रुपये निकाले गए थे।
लालू प्रसाद को कितने दिनों की सजा मिलेगी, आरजेडी के अंदर इससे आगे की रणनीति तय होगी। आरजेडी उम्मीद कर रहा है कि उन्हें सजा 3 साल से अधिक की नहीं मिले। पार्टी को उम्मीद है कि 3 साल की सजा मिलने पर जमानत जल्द मिल जाएगी। 3 साल से अधिक की सजा मिलने पर जमानत मिलने में परेशानी हो सकती है। ऐसी परिस्थिति में आरजेडी को कार्यकारी अध्यक्ष की तलाश होगी।