लालू की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा हटाए जाने से बौखलाए तेज प्रताप के बिगड़े बोल, कहा- पीएम की खाल उधड़वा देंगे

पटना– बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की Z+ सुरक्षा हटाए जाने से तिलमिलाए उनके बड़े पुत्र तथा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ ही विवादित बयान दे डाला। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पुत्र की शादी में तोड़फोड़ करने की धमकी देने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे। 

 

आरजेडी चीफ लालू यादव की सिक्यॉरिटी में कटौती होने के सवाल पर उनके बेटे तेज प्रताप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की खाल उधड़वा देंगे। तेज प्रताप ने कहा, ‘हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है। लालू जी भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं। ऐसे में सिक्यॉरिटी वापस लेना मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।’ 

पढ़ें :- घटाई गई लालू की ‘जेड प्लस’ सिक्युरिटी….

 

Comments (0)
Add Comment